रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ चन्दौली चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पढौ़ती गांव में शनिवार को महुआ बीनने गए एक युवक पर जंगली सुअर ने हमला बोल दिया । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के लोगों द्वारा उसे सीएचसी नौगढ़ ले जाकर भर्ती कराये । घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पढौ़ती गांव का रहने वाला चंद्रिका उम्र 35 वर्ष पुत्र रामबचन सुबह घर से पास के जंगल में महुआ बीनने गया था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया। चंद्रिका जान बचाने के लिए चीखते चिल्लाते हुए सुअर से जद्दोजहद करने लगा, लेकिन ताकतवर सुअर के सामने उसकी एक न चली। वह लहुहुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा। चंद्रिका के चिल्लाने पर जंगल में महुआ बीन रहे गांव के लोग मौके पर पहुंचे। हल्ला सुनकर सुअर युवक को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। गांव के लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। सुअर के हमले में युवक के हाथ और पैरों में गंभीर जख्म हो गए हैं।

No comments:
Post a Comment