रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली थाना सभागार में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रत्याशियों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र।धिकारी रामबीर सिंह ने कहा कि कोरोना के गाईड लाईन का पालन करें। मतदाताओं को प्रलोभन या धमकी न दें।सरकारी भवनों, चाहरदीवारी, संस्थाओं की दीवाल व बिजली के खंभों पर बैनर पोष्टर न लगाए।मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है।अवहेलना करने वालो पर पहली बार 1000 रूपये का जुर्माना तथा दूसरी बार पकडे़ जाने पर 10000 रूपये का जुर्माना काटा जाएगा ।प्रचार करने का समय सुबह 6:00 बजे से 9 बजे रात तक है। 5 से अधिक लोग एक साथ गांव या चट्टी चौराहे पर प्रचार नहीं करेंगे।और ना ही बैठ सकते हैं।इस अवसर पर नौगढ़ इंस्पेक्टर रामउजागिर, थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज गाँवों से आए हुए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment