तो मैडम को बीती 15 तारीख़ को अचानक न जाने क्या सूझता है फोन उठाती हैं, एक तश्वीर लेती है और उसे अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर देती हैं। तश्वीर और ट्वीट तक सब ठीक था लेकिन उन्होंने उसके बाद जो लिखा उससे उनके बारे में भी लोगों ने कुछ खट्टी- कुछ मीठी गोलियाँ देना प्रारम्भ कर दिया। गोलियों का दौर शुरू हुआ तो मैडम भी कब के शांत बैठने वाली थी, वह भी शुरू हो गयी और मच गया एक और बवाल। गनीमत रही टीवी डिबेट्स नहीं हुई इस विषय पर और महाकुंभ का समापन कर दिया गया है।
तो क्या थी पूरी समस्या, समझ लेते है -
दरअसल सिमी ग्रेवाल ने जो तश्वीर ट्वीट की थी वह नागा साधुओं की थी, जिसमें सभी महाकुंभ में स्नान कर रहे है। ज़ाहिर सी बात है कि नागा साधू थे तो लंगोटी के अलावा उन्होंने और क्या ही पहना होगा। सिंपल सी बात है, भारत में रहते हैं तो ज्यादातर लोग तो नागा साधुओं के बारे में जानते ही है और जिस वक्त से सिमी जी का ताल्लुक है उस वक्त में तो नागा साधुओं पर काफी चर्चायें हुई है, होने को तो आज भी हो रही है।
खैर सिमी ग्रेवाल ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "विदेशी भी हँसते होंगे कि कुंभ मेले में साधुओं ने कहाँ पर मास्क पहना हुआ है।" बस बाकी आप समझ ही रहे होंगे कि क्या हुआ होगा। जी हाँ सही सोच रहे है, धड़ाधड़ ट्वीट, रीट्वीट, कमेंट का खेल शुरू हुआ, जैसे आजकल की टीवी डिबेट्स में होता है, कोई किसी की नहीं सुन रहा, सब बस अपनी कह रहे है। सिमी ग्रेवाल के उन दिनों के फोटो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे जिस दौर को याद किये हुए सिमी को ज़माना हो गया। जंग शुरू हुई होगी ट्विटर पर तो आप समझ ही सकते हैं, क्या-क्या लिखा गया होगा, अंत में सिमी ग्रेवाल को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
ज़रा सोचो -
कौन कितना सही और कौन कितना गलत इसमें जाना कितना ठीक रहेगा और कितना गलत यह आप देखें मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि, किसी ने सच ही कहा है कि, "हम्माम में सब नंगे हैं।" यह बात अलग है, सब अपने-अपने उद्देश्यों की वजह से नंगे हैं।
फिर मिलते हैं !
......धर्मेंद्र सिंह

No comments:
Post a Comment