एनडीआरएफ ने बताये कोरोना बचाव के उपाय व लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 9, 2021

एनडीआरएफ ने बताये कोरोना बचाव के उपाय व लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

                

वाराणसी में कोरोना की दूसरी लहर से पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है वहीं एन.डी.आर.एफ़. विभिन्न क्षेत्रो में सेनिटायजेशन व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है | इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी स्थित राजकीय वृद्ध   एवं अशक्त गृह (महिला), दुर्गाकुंड में रहने वाली बेसहारा महिलाओ को कोरोना वायरस संबंधी उपायों के बारे में बताया और मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर एन.डी.आर.एफ़ के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. पंकज गौरव द्वारा वृद्ध महिलओं की स्वास्थ्य की  जाँच की गई एवं जरुरतमंदो को दवाइयों का वितरण किया गयाI  टीम ने वृद्धाश्रम के पूरे क्षेत्र में सेनिटायजेशन का कार्य भी किया | कार्यक्रम के दौरान एन.डी.आर.एफ़ के कमान्डेंट द्वारा वृद्ध 

महिलाओ को नि:शुल्क मास्क, फलों व सेनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता के बारे में समझाया गया Iजागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने महिलाओ व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा आश्रम में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad