गये थे चालान काटने,खुद का कटवा बैठे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 18, 2021

गये थे चालान काटने,खुद का कटवा बैठे

                

आगरा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चारों तरफ कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।उसके लिए पुलिस सख्ती भी कर रही है तथा लोगों से जुर्माने भी वसूले जा रहे है। ऐसे में थाना कागारौल के दरोगा खुद ही नियमों को ताक पर रखकर आम लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाने बिना मास्क के निकल पड़े,जिसकी शिकायत ऊपर तक लोगों ने पहुंचायी तो दरोगा का ही चालान काट दिया गया।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दारोगा को बिना मास्क देख दुकानदार भड़क गये,बाजार में हंगामा होने लगा,इसी बीच किसी ने दरोगा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।इस मामले में  एसपी पश्चिमी ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है।दरोगा दिलावर बिना वर्दी व मास्क के हैं जो नियम विरूद्ध है।जिनका नियम के तहत चालान कर दिया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad