दारोगा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 18, 2021

दारोगा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

                

बुलंदशहर के गांव चौढ़ेंरा के जंगल में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गयी।परिवार की ओर से इस मामले में पड़ी तहरीर के अनुसार दारोगा सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार युवक के पिता ने पुलिस पर हत्याकर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।मृतक विक्की के पिता ने बताया कि पांच अप्रैल  को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,जिसमें विक्की को नामजद किया गया था।रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को विक्की और युवती को बरामद कर लिया था।तभी से विक्की पुलिस पुलिस के कब्जे में था।बताया गया कि विक्की का शव मिलने के बाद वहां हंगामा मच गया।बाद में उसके पिता की तहरीर पर चौकी इंचार्ज सहित आठ के खिलाफ हत्या व षड्यंत्र करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू गयी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad