मतदान के दौरान पूरी निष्पक्षता बरतें, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 9, 2021

मतदान के दौरान पूरी निष्पक्षता बरतें, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें-जिलाधिकारी

                 

कोरोना के प्रसार को देखते हुए  कोई लापरवाही न बरतें ,गाइडलाइन का पालन अवश्य करें

चंदौली त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण नवीन मंडी  स्थल पर जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराना मतदान अधिकारी का दायित्व बनता है। निर्वाचन का कार्य बेहद जिम्मदारी,  महत्वपूर्ण है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्वाचन के दौरान निर्धारित प्रकिया के अनुरूप कार्य कर निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न किये जाने के तरीकों को बताया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रारंभ होने से पहले कोरोना महामारी के दूसरी लहर को देखते हुए शासन के दिये गए दिशा निर्देश का पालन  सुनिश्चित किया जायेगा। कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हैण्ड सेनेटाइज करते रहें। मास्क को दिखाने के नही बल्कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क को सही तरीके से पहना जाय। संक्रमण आप के शरीर में न पहुंचे इसके लिए मास्क बेहद जरूरी है। निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी हो उसके लिए सबसे जरूरी है कि किसी प्रत्याशी से बातचीत न करें, न ही किसी का आतिथ्य स्वीकार करें। मतदान अधिकारी व पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र का नोडल अधिकारी होता है। निर्वाचन के दौरान कोई अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल दे। बिना किसी दबाव में निर्वाचन सम्पन्न कराएं। किसी के द्वारा बूथ पर कोई गड़बड़ी किये जाने की संभावना हो तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम लगातार भ्रमण करती रहेगी उन्हें तत्काल अवगत कराएं। यदि किसी कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क नही हो पाये तो जिला मजिस्ट्रेट को जरूर अवगत कराया जाय। डीएम ने कहा बूथ पर सभी व्यवस्थाएं पेयजल, शौचालय व भोजन सहित मौजूद रहेगी। मतदान अधिकारी निर्धारित वाहनों एवं निर्धारित रूट से ही जाएं। सावधानी बरतें, अपने आप कोई निर्णय न लिया जाय। ब्लॉक वार पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। डीएम ने कहा प्रशिक्षण को गहनता से समझेंगे तो निर्वाचन आसानी से सम्पन्न कराने में कठिनाई नहीं होंगी। मतदान का कार्य समय से पूरा करे। मतदान स्थल पर ही सभी अभिलेख पूर्ण कर लें। मतपेटिका जमा होने स्थल के लिए कोई कार्य अवशेष न छोड़ें। महिला मतदान कर्मी को  प्रथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण होने पर घर जाने की अनुमति दे दे। पीठासीन अधिकारी को डायरी उपलब्ध कराई जाएगी उसमें समय-समय पर निर्वाचन से संबंधित सूचना जरूर अंकित करें। सभी प्रपत्रों को ध्यान से भरेगे तभी निर्वाचन को आसानी से पूर्ण करा लेंगे। 

            आज दोनों पालियों में 1556 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दोनों पालियों को मिलाकर 13 पीठासीन 16 प्रथम मतदान अधिकारी 21 द्वितीय एवं 9 तृतीय कुल 59 कार्मिक  प्रशिक्षण  के दौरान अनुपस्थित रहे।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आज के आज के प्रशिक्षण में किन्ही कारणों जो मतदान कार्मिक उपस्थिति नही है वे कल दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल,2021 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उन्हें अनुपस्थित मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन प्राथमिकी/ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महत्ता के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि दिनांक 10 अप्रैल शनिवार व 11 अप्रैल(रविवार) 2021 को जनपद के समस्त कार्यालय खुले रहेंगे। 

           प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी को चुनाव पुस्तिका का पूरी तरह से अध्ययन कर लेने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान पुस्तिका की पीडीएफ फाइल सभी मतदान अधिकारी तक समय से पहुंच जाय। इसके लिए संबंधित अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करा दे। मतदान से 1 दिन पूर्व स्टेशनरी को डिस्टिब्यूट काउंटर पर जाकर अवश्य प्राप्त कर लें और उसका गहनता पूर्वक मिलान करने के उपरांत ही रवाना हो। पोलिंग पार्टी रवानगी से पहले मतपेटी को खोलने एवं सील करने के जानकारी विधिवत ले ले। खराब मतपेटी को तत्काल बदलकर दूसरा अवश्य प्राप्त कर लें। 

          प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एन आर एल एम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad