रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ चन्दौली तहसील नौगढ़ के देवरी कला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में गबन के आरोपी नौगढ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी कला के निवर्तमान प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने 6 महीने बाद प्रधान को घर से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत विकास नौगढ़ के ग्राम पंचायत देवरी कला को 500 से अधिक शौचालयों का निर्माण कराने के ₹12000 की दर से धनराशि का आवंटन किया गया था। जिसे लाभार्थियों के खाते में प्रेषित करने के बजाए एक कंट्रक्शन फर्म के खाते में डाल दिया गया। तत्कालीन डीएम नवनीत सिंह चहल को शिकायत मिली थी कि धन का आहरण कर लिया गया, लेकिन शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया। जांच हुई तो सैकड़ों की संख्या में शौचालय अपूर्ण पाए गए और लाखों रुपये के गबन की पुष्टि हुई। 30 अक्टूबर 2020 को तत्कालीन डीएम ने देवरी कला के प्रधान रामदीन, ग्राम सचिव के पद पर तैनात रहे संजीव सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए और 3 नवंबर को एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने एफआईआर कराया था। तबसे इस मामले में जांच चल रही थी। नौगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक राम उजागीर ने बताया कि आरोपी निवर्तमान ग्राम प्रधान को देवरी कला उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। कोविड-19 तथा मेडिकल कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग से आख्या मिलने में देरी हो रही थी। आख्या मिलने के बाद गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment