एसडीएम एवं सीओ एक साथ सड़कों पर उतरे किए चेक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 8, 2021

एसडीएम एवं सीओ एक साथ सड़कों पर उतरे किए चेक

                  

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ चन्दौली कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों का  सख्ती से पालन कराने के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी एसडीएम व सीओ एक साथ सड़कों पर उतरे। सड़कों पर घूम रहे दो व चार पहिया वाहनों की चेकिंग किया और बिना किसी काम के घर से निकलने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा गांवों में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए अधिकारियों ने भ्रमण किया। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई का असर दिखा और बिना कार्य घूमने वाले लोग अपने-अपने घरों में चले गए। वहीं, बाजार पूरी तरह बंद रहा। आवश्यक सेवाएं जारी रहा। एसडीएम अतुल गुप्ता व सीओ श्रुति गुप्ता के निर्देश पर  चालान भी काटे गए । सीओ नक्सल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं जारी हैं। आवश्यक वस्तु जैसे दूध, सब्जी, फल, राशन व दवा आदि की दुकानें निर्धारित समय के अनुसार खुल रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वह नियमों का पालन करें, बिना कार्य घरों से न निकलें। मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad