पंचायत चुनाव:मुलायम सिंह यादव के गांव में पहली बार दलित प्रधान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 3, 2021

पंचायत चुनाव:मुलायम सिंह यादव के गांव में पहली बार दलित प्रधान

                 

लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में  पहली बार दलित जाति का प्रधान निर्वाचित हुआ है। बताया गया कि पिछले 50 वर्षों में पहली बार यहां मतदान की नौबत आई। इसके पहले तक यहां के प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन होता था,1971 से मुलायम सिंह के मित्र दर्शन सिंह यादव लगातार सैफई के ग्राम प्रधान निर्वाचित होते थे पिछले साल 17 अक्टूबर को उनके निधन से यह सीट खाली हो गई थी। बताया गया कि पंचायत चुनाव में मुलायम सिंह परिवार के समर्थित उम्मीदवार रामफल बाल्मीकि ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है उन्हें कुल 3877 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी विनीता को सिर्फ 15 वोट ही मिल पाए। इधर रामफल बाल्मीकि ने विजय पत्र लेने के बाद कहा कि उनकी जीत मुलायम परिवार के आशीर्वाद का नतीजा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad