कृष्णदत्तपुर गांव की प्रधान प्रत्याशी कृष्णावती पुनः निर्वाचित, चार बार इनके घर रही प्रधानी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 2, 2021

कृष्णदत्तपुर गांव की प्रधान प्रत्याशी कृष्णावती पुनः निर्वाचित, चार बार इनके घर रही प्रधानी

                 

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- जगतपुर पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर रविवार सुबह 7 बजे से होने वाले मतगणना हेतु सभी प्रत्याशियों तथा एजेंटों को मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर अंदर प्रवेश करने से पहले कोरोना का जांच कराने के उपरांत ही मतगणना स्थल  पर प्रवेश कराया गया ।जिसके कारण सुबह से ही लंबी भीड़ लगी रही। मतगणना स्थल पर जाने से पहले प्रवेश द्वार पर सभी प्रत्याशियों व एजेंटों मोबाइल तथा पीने के लिए पानी की बोतल अंदर ले जाने पर  प्रतिबंध लगाया गया था।इसके अलावा मीडिया कर्मियों को भी गेट के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था।मतगणना स्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा व रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तथा मोहनसराय चौकी इंचार्ज इमरान खान ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने हेतु  भीड़ एक जगह इकट्ठा न होने के लिए चक्रमण करते रहे। और नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत करने पर रोक लगाया। मतगणना के दौरान आराजी लाइन विकास खंड के कृष्णदत्तपुर ग्राम सभा से 681 मत पाकर लगातार दूसरी बार श्री प्रकाश यादव की पत्नी कृष्णावती देवी प्रधान घोषित हुई।उनके प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 223 मत मिला।विशेष बात यह है कि नवनिर्वाचित प्रधान प्रत्याशी कृष्णावती देवी के घर में लगातार चार बार प्रधान चुने गए। जो इस प्रकार रहा सन 2000 से 2005 ससुर लल्लू राम यादवतथा 2005 से 2010 तक  सास तज्जी देवी तथा2015 से 2020 तक भी कृष्णावती देवी प्रधान थी। और इस बार भी प्रधान पद पर पुनः जीत हासिल की।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad