जिलाधिकारी ने गेंहू की खरीद पारदर्शिता के साथ तेजी से कराये जाने का दिया निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 12, 2021

जिलाधिकारी ने गेंहू की खरीद पारदर्शिता के साथ तेजी से कराये जाने का दिया निर्देश

                 

चन्दौली जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित सभी गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के अनुसार किसानों से समन्वय बनाकर गेहूं की खरीद किया जाए। साथ ही उनके भुगतान की भी अभिलंब व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए क्रय केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहें । किसानों से भी वार्ता करें क्रय केंद्रों पर किसी भी दशा में बिचौलिया न भागीदारी करे, इसके लिए लगातार मानिटरिंग करनी होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे की उपलब्धता, प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार खरीद की जाए। फर्जी रिपोर्टिंग क़त्तई न किया जाए।  क्रय केंद्रों पर अनिवार्य रूप से गेहूं खरीद की निर्धारित मूल्य व संबंधित अधिकारियों का नंबर प्रदर्शित किया जाए। क्रय केंद्रों पर कोविड- 19 गाइडलाइन के अनुसार खरीद सुनिश्चित हो सभी कर्मचारी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, समय-समय पर हाथों को धोते रहेंगे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad