जिलाधिकारी ने ट्रेसिंग व सैम्पलिंग तेजी से कराए जाने के दिए निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 12, 2021

जिलाधिकारी ने ट्रेसिंग व सैम्पलिंग तेजी से कराए जाने के दिए निर्देश

                 

चन्दौली जनपद में कोरोना माहमारी पर प्रभावी नियंत्रण व इससे बचाव हेतु एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल की दैनिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अस्पतालों में भर्ती एवं आईसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों से उनका फीडबैक लेते हुए उन्हें कोविड गाइडलाइन के पालन सहित आवश्यक परामर्श दिये गए।बैठक के दौरान अधिक से अधिक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, संक्रमित के सम्पर्क आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग व सैम्पलिंग तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए गए। अभियान चलाकर लक्षण युक्त मरीजों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल मेडिकल किट वितरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कंटेन्मेंट जोन में व्यापक साफ सफाई व सेनेटाइजेशन के साथ ही कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील सुनिश्चित रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को  दिया ।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ए डी एम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad