चन्दौली नौगढ।क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों परसहवा व शमसेरपुर में बीते 9 मई को हुए ग्राम प्रधान पद चुनाव की मतगणना मंगलवार को ब्लाक सभागार में कराई गयी।जिसमे परसहवा से अरूण चेरो व शमशेरपुर से संतोष कोल निर्वाचित हुए।कड़ी सुरक्षा के बीच जारी मतगणना एकदम शांतिपूर्ण चली।रिटर्निग आफिसर इन्द्रमणि पाल ने बताया कि दोनों विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।बता दें कि ग्राम पंचायत परसहवा की ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी ऊषा देवी व ग्राम पंचायत शमसेरपुर के प्रधान पद प्रत्याशी रहे छविलाल की मृत्यु हो जाने से वहां पर 26 मई को ग्राम प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर 9 मई को कराया गया था।जहां पर 13---13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे।ग्राम पंचायत परसहवा से अरूण चेरो ने 230 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिदंदी श्यामसुंदर कन्नौजिया को 37 मतों से पराजित किया।वहीं ग्राम पंचायत शमसेरपुर से विजेता संतोष कोल ने 277 मत पाकर के उपविजेता रही सविता कोल(मृतक प्रत्याशी छविनाथ की पत्नी) को 39 मतो से पराजित किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment