प्रधान पद का आया रिजल्ट,रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 11, 2021

प्रधान पद का आया रिजल्ट,रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

चन्दौली नौगढ।क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों परसहवा व शमसेरपुर में बीते 9 मई को हुए ग्राम प्रधान पद चुनाव की मतगणना मंगलवार को ब्लाक सभागार में कराई गयी।जिसमे परसहवा से अरूण चेरो व शमशेरपुर से संतोष कोल निर्वाचित हुए।कड़ी सुरक्षा के बीच जारी मतगणना एकदम शांतिपूर्ण चली।रिटर्निग आफिसर इन्द्रमणि पाल ने बताया कि दोनों विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।बता दें कि ग्राम पंचायत परसहवा की ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी ऊषा देवी व ग्राम पंचायत शमसेरपुर के प्रधान पद प्रत्याशी रहे छविलाल की मृत्यु हो जाने से वहां पर 26 मई को ग्राम प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर 9 मई को कराया गया था।जहां पर 13---13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे।ग्राम पंचायत परसहवा से अरूण चेरो ने 230 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिदंदी श्यामसुंदर कन्नौजिया को 37 मतों से पराजित किया।वहीं ग्राम पंचायत शमसेरपुर से विजेता संतोष कोल ने 277 मत पाकर के उपविजेता रही सविता कोल(मृतक प्रत्याशी छविनाथ की पत्नी) को 39 मतो से पराजित किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad