मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित आगमन को लेकर तैयारी तेज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित आगमन को लेकर तैयारी तेज

 

जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक प्रशासन अलर्ट मोड में....


चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद में संभावित 17 जुलाई 2025 को प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक की गई।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सैन मैरिनो एकेडमी (जगदीशसराय) में बन रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  इस दौरान जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था रुट डाइवर्जन, विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने ये भी निर्देशित किया कि  मुख्यमंत्री जी के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार 

की चूक या लापरवाही न हो तथा समस्त कार्य कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराए जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण होगा उसके तत्पश्चात सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग आयोजित होगी। सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने विभाग सम्बन्धित पूरी तैयारी के साथ समय से प्रतिभाग सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी.शिव शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, अधिशासी अभियंता विद्युत, पर्यटन अधिकारी, सोशल सेक्टर के अधिकारीगण, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad