जनता के आशीर्वाद से मिली मुझे निर्णायक जीत
सपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शमीम सिद्दीकी की पत्नी है शहाना बेगम
मुग़लसराय/चन्दौली । त्रिस्तरीय चुनाव की मतगणना समाप्त हो गयी है । जनपद में सपा ने सबसे ज्यादा जिलापंचायत की सीट जीती है।वही अगर नियामताबाद सेक्टर न दो की बात करे तो यह सीट सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित थी । यहां पर मुख्य लड़ाई सपा व भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों में ही रही । जिसमे सपा के अधिकृत उम्मीदवार शहाना बेगम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा अधिकृत उम्मीदवार सीता पटेल को भारी मतों से हरा दिया । मतगणना के दौरान दोनों में नेट टू नेट फाइट होती रही और अंत तक शहाना बेगम ने अपनी बढ़त बनाये हुईं थी । एक समय ऐसा आया था जब सीता पटेल ने 200 वोट से आगे निकल गई । लेकिन चौराहट, सेमरा , करवत व जलीलपुर का मतमेटी खुलते ही शहाना बेगम ने अप्रत्याशित बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर ली ।बताते चले कि शहाना बेगम पड़ाव के चौराहट निवासी सपा के जमीनी नेता व पूर्व सपा विधान सभा अध्यक्ष शमीम सिद्दकी की पत्नी है जो सामान्य महिला सीट होने की वजह से अपनी पत्नी को जिला पंचायत का चुनाव लड़वाया । शमीम इसके पहले भी दो बार निर्दल प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों ही बार मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था । इस बार शमीम ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए क्षेत्र में दिन रात मेहनत की और धन बल व तमाम समीकरणों को धत्ता बताते हुए अपनी पत्नी शहाना बेगम को अप्रत्याशित जीत दर्ज करवाई । उनकी जीत में जातीय समीकरण व पार्टी से अधिकृत होना बड़ा योगदान माना जा रहा है । हालांकि जनपद के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के अलावा पार्टी के किसी और नेता ने इनके सेक्टर में एक भी दिन प्रचार नही किया । इसके बाद भी जीत उनके व्यक्तिगत व्यवहार, लोगो से लगाव, निखरते राजनीतिक व्यक्तित्व व उनके कड़ी मेहनत का नतीजा कही जा सकती है । मृदुभाषी शमीम ने जीत के लिए कार्यकर्ताओ, समर्थकों एवम क्षेत्र की जनता को आभार व्यक्त किया । जीत की खुशी में शहाना बेगम ने कहा कि ये सब आपके आशीर्वाद का ही फल है कि मुझे चुना गया । जीत के बाद हमारी जनता के प्रति और भी जिम्मेदारी व जबाबदेही बढ़ जाती है । जिस लिये जनता ने मुझे चुना है मैं उनके लिए हमेशा खरा उतरने के साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी । वहीं दूसरी ओर जनता जनार्दन ने आसमान में उड़ रहे जनपद के कई दिग्गज नेताओं को जमीन पर लाकर पटक दिया है । परिणाम के साथ ही आईना दिखाने का काम किया है । वहीं स्वयंभू नेताओ के खिसकते जनाधार की असलियत भी सामने आ गयी है । चन्दौली पंचायत चुनाव में कई दिग्गज नेताओं व उनके परिजनों को काफी शिकस्त मिली है ।चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी इन नेताओ पर जरूर मंथन करने पर पर विवश होगी ।
No comments:
Post a Comment