नव निर्वाचित प्रधान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 11, 2021

नव निर्वाचित प्रधान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

                 

आजमगढ़ जिले के पवई थाना अंतर्गत मैनुद्दीनपुर निवासी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश यादव 38 वर्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि राजेश कुछ लोगों के बुलाने पर मिल्कीपुर बाजार गए हुए थे वहां दोस्तों के कहने पर पार्टी भी हुई थी। इसी बीच नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें बार बार उल्टी होने लगी। वहां स्थानीय लोगों ने एक डॉक्टर को दिखाया तो उसने किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन उन्हें फूलपुर स्थित ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए जहां बताया गया कि डॉक्टर ने जहर की आशंका प्रकट की और रेफर कर दिया। तब परिजन उन्हें जौनपुर के प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।बताया गया कि मृतक पहले बीडीसी भी रहे और अब की बार गांव के प्रधान चुने गए थे घटना के बाद गांव में जहां शोक व्याप्त हो गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad