पीआरवी कर्मियों ने जान पर खेल श्रद्धालुओं की बचाई जान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 18, 2021

पीआरवी कर्मियों ने जान पर खेल श्रद्धालुओं की बचाई जान

                  सहारनपुर शाकंभरी देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार नदी की धारा में जाकर फस गई इसी दौरान पानी का तेज बहाव आ गया जिसे श्रद्धालुओं की जान पर संकट आ गया। श्रद्धालुओं को जब कुछ नहीं सुझा तो उन्होंने पीआरवी को फोन किया,सूचना मिलने के बाद पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने अपनी जान पर खेलते हुए नदी के बीच फंसे श्रद्धालुओं को किसी तरह बाहर निकाला। इस संबंध में बताया गया कि रविवार को जनपद गाजियाबाद के पटेल नगर निवासी दीपक, सचिन, रोहित, पारस व अश्वनी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नदी के बीचो-बीच उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी फंस गई और गाड़ी में पानी भर गया। श्रद्धालुओं को बीच धारा से सकुशल बाहर निकलने वाले पीआरबी कर्मियों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों को कहते सुना गया कि पीआरवी के जवान तत्काल मौके पर नहीं आए होते तो श्रद्धालुओं की जान खतरे में पड़ जाती।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad