रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - नगर पंचायत गंगापुर के बलवंत नगर वार्ड नं सात के निवासी रमाशंकर यादव 40 वर्षीय की ट्रामा सेंटर में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे जफराबाद गांव से आर्डर का छेना पहुंचा कर वापस आते समय फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही पुल के पास स्थित फोरलेन मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो से इनके बाइक में जोर से टक्कर लग गयी।जिसके टक्कर से बाइक सवार रमाशंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उनके सर में गहरा चोट लगने के कारण बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।जहां पर इलाज के दौरान शनिवार को रमाशंकर यादव की मौत हो गयी। बलवंत नगर वार्ड नंबर 7 के गंगापुर निवासी दुग्ध कारोबारी सियाराम यादव के दो पुत्रों में रमाशंकर यादव सबसे छोटे पुत्र थे।मृतक रमाशंकर यादव को एक पुत्री सोनाक्षी 3 वर्ष तथा एक पुत्र दिव्यांश 15 माह का है।मौत होने की सूचना पाकर मां सरस्वती देवी व पत्नी रविता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा परिवार वालों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा।
No comments:
Post a Comment