आगरा में एक बुजुर्ग ने अपनी सारी संपत्ति आगरा के जिला अधिकारी के नाम कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति ने वसीयत की कॉपी भी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को सुपुर्द कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह संपत्ति लगभग 2 करोड़ की है। बुजुर्ग पेशे से मसाला व्यापारी हैं, वह अपने बड़े बेटे से नाराज थे। बुजुर्ग का कहना है कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। आगरा के पीपलमंडी निरालाबाद निवासी गणेश शंकर पांडे ने करीब 225 वर्ग गज की सम्पत्ति आगरा के जिला अधिकारी के नाम लिख दी है।बुजुर्ग ने पत्रकारों को बताया कि घर में किसी चीज की कमी नहीं है, सब आराम से चल रहा है। पांडे का कहना है कि कई बार कोशिश की कि बेटे को व्यापार पर बैठाया जाए या उसे समझाया जाए लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है और संपत्ति के लिए परेशान करता है।उन्होंने बताया कि इसी उलझन के चलते पांडे ने जिलाधिकारी को ही सारी संपत्ति दे दी।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment