मुठभेड़:चार महिला सहित छह माओवादी ढ़ेर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 28, 2021

मुठभेड़:चार महिला सहित छह माओवादी ढ़ेर

                   

हैदराबाद तेलंगाना में छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है।भद्राद्री कोठागुडम के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि काफी संख्या में माओवादी तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा से लगे चार्ला किस्तराम  में इकट्ठे हैं और हमला की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 141 वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से पेसल्लापाडु वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।इसी दौरान किस्तराम थाना क्षेत्र के पेसल्लापाडु के दक्षिण पूर्व में सुरक्षा बलों के जवानों और माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी।जिसमें छह माओवादी मारे गये,मारे गये माओवादियों में चार महिलाएं थी।उनके पास से  राइफल तथा तीन डीबीबीएल सहित पांच हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही 4 रॉकेट लांचर सहित अन्य सामान मुठभेड़ वाली जगह से मिले है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad