रिजेल्ट देख अचेत हुए प्रत्याशी,सदस्यों ने कराया भर्ती - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 28, 2021

रिजेल्ट देख अचेत हुए प्रत्याशी,सदस्यों ने कराया भर्ती

                        

बिहार समस्तीपुर पंचायत चुनाव का रिजल्ट आते ही मैदान में खड़े उप मुखिया प्रत्याशी अचानक बेहोश होकर गिर गए। यह मामला  जिले के उजियारपुर प्रखंड की चांदचौर करिहारा पंचायत का बताया जा रहा है। जहां शपथ ग्रहण समारोह में ही अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। चुनाव में खड़े उप मुखिया प्रत्याशी अशोक महतो हारते ही हाल में बेहोश होकर गिर पड़े। उप मुखिया का दावा ठोक जीत की उम्मीद लगाए हुए वह चुनाव हाल में गए थे इसी बीच अंतिम वक्त में अचानक 8 सदस्यों ने अशोक के निकटतम उम्मीदवार सुजीत कुमार पंडित के पक्ष में मत दे दिए। अशोक महतो के पक्ष में केवल 3 सदस्यों ने ही मत दिए इससे अशोक को झटका लगा वह अचेत होकर चुनाव हाल में ही गिर पड़े। वीडीओ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव में 15 मतों में विजई उम्मीदवार को 8 और पराजित हुए उम्मीदवार को 4 मत मिला है जबकि तीन मत रद्द हो गया।मौके पर मौजूद अन्य सदस्यों ने उन्हें उठाकर उजियारपुर पीएचसी में इलाज कराने ले गए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad