आगरा फतेहाबाद के विधायक जितेंद्र वर्मा को बाह में बिना अनुमति के वाहन रैली निकालना भारी पड़ गया है।बताया जा रहा है कि जितेंद्र वर्मा और बाह से पार्टी प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा समेत करीब 150 लोगों के खिलाफ चित्राहट जैतपुर एवं वाह में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। उन पर पुलिस से झड़प करने और नारेबाजी का भी आरोप लगा है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाह में 9 तथा जैतपुर में दो गाड़ियां भी सीज की गई है। बता दें कि फतेहाबाद के विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को भाजपा से त्यागपत्र देकर सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, सपा ने उन्हें आगरा का जिलाध्यक्ष बनाया है। पुलिस के मुताबिक रविवार को जितेंद्र वर्मा एवं सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने कचौरा घाट के रास्ते करीब 50-60 वाहनों के साथ चित्राहाट क्षेत्र में बिना अनुमति के रैली निकाली थी। जिस पर पुलिस ने करीब 150 के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment