गायब हुआ मोबाइल फोन मिलने के बाद खिला चेहरा, पुलिस को कहा-धन्यवाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

गायब हुआ मोबाइल फोन मिलने के बाद खिला चेहरा, पुलिस को कहा-धन्यवाद

                   

चन्दौली शहाबगंज आमतौर पर किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो शायद ही मिले. लेकिन अगर एक दिन अचानक आपको पुलिस खुद फोन करके बताए कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है तो यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे. शहाबगंज में ऐसे ही एक मोबाइल बरामद किया गया हैं। जिसको उनके मालिक को सुपुर्द कर दिया गया।प्रदीप कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी उदयपुरा नामक व्यक्ति का कुछ दिनों पहले मोबाइल फोन गुम हो गया था।उसने मोबाइल फोन गुम होने की सूचना स्थानीय थाने में दिया। ऐसे में पुलिस ने फोन बरामद कर प्रदीप कुमार को सौंप दिया।लोगों ने कहा धन्यवादमहंगे मोबाइल जिसके खोए होंगे वो इसका दर्द बखूबी जानते होंगे. लेकिन, रविवार को जब पुलिस द्वारा सूचना मिली कि ''प्रदीप "आपका मोबाइल मिल गया है'' तो वे खुशी से झूम उठे. और उसके साथी भी एक सुर में शहाबगंज पुलिस को धन्यवाद देते नजर आए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad