ढढोरपुर की पूर्व ग्राम प्रधान ने बांटा कंबल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

ढढोरपुर की पूर्व ग्राम प्रधान ने बांटा कंबल

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-विगत कई दिनों से तेज ठंड और सर्द हवाओं के बहने के कारण ढढ़ोरपुर की पूर्व ग्राम प्रधान चिंतामणि पांडेय ने कड़ाके के ठंड से बचने के लिए गांव के गरीब असहायों को कंबल बांटा । जिसके दौरान पूर्व ग्राम प्रधान चिंतामणि पांडेय ने कहा कि समाज में और कार्य करना चाहिए। जिससे समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को लाभ मिले और रचनात्मक कार्य करने से समाज में और लोग प्रोत्साहित होते हैं और यह पुनीत कार्य समाज में हर व्यक्ति को करना चाहिए। जिससे हर गरीब को लाभ हो और समाज का हित हो। इस दौरान आदर्श, ज्ञानी देवी ,संजू देवी ,संगीता देवी, कुमारी उषा देवी, लालती, उर्मिला, सुनीता, राजू वनवासी,कांति देवी,सोनी, शीला देवी इत्यादि लोग शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad