रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब स्टेशन रोड पर स्थित निजी हॉस्पिटल में सोमवार को एक महीने के नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसे देखकर आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब क्षेत्र के चित्तापुर निवासी अनिल गौड़ अपने एक महीने के नवजात शिशु को निमोनिया होने पर उपचार के लिए राजातालाब स्टेशन रोड स्थित एक हॉस्पिटल में 3 दिन पहले भर्ती किए थे जिसका सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक नवजात शिशु के परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों व मालिक के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर नवजात के शव के साथ राजातालाब थाने पहुंच कर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल को सील करने व डॉक्टर को जेल भेजने की माँग करते हुए तहरीर दिया। राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर दिया गया है जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment