वाराणसी-जिला कार्यालय दशाश्वमेध में रविवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के जिला सचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश से संबंधित राज्य कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों तथा अन्य तबकों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थितियों पर चर्चा की गई।बैठक में निर्णय हुआ कि कुछ चुनिंदा सीटों पर पार्टी चुनाव भी लड़ेगी। वामपंथी दलों के साथ तालमेल का प्रयास किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के प्रदेश सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि ऐतिहासिक रुप से विजयी किसान आंदोलन में उत्तर प्रदेश में लाल झंडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश के छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह तय किया गया कि बस्ती सदर, देवरिया में सलेमपुर सुरक्षित, चंदौली में चकिया सुरक्षित, मिर्जापुर में मड़िहान, इलाहाबाद में कोरांव सुरक्षित, वाराणसी में रोहनिया विधानसभा क्षेत्रों से सीपीएम चुनाव लड़ेगी। राज्य कमेटी ने स्वीकृति के लिए केन्द्रीय कमेटी को सूची भेज दी है।बैठक में 19 जनवरी 1982 में भारत बंद के दौरान बनारस में दो शहीद हुए कार्यकर्ताओं को याद करने के लिए हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को संविधान और लोकतंत्र बचाओ दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया।अध्यक्षता राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रवि मिश्रा ने की।बैठक में राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव, के अलावा वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़,मऊ, बलिया, देवरिया, इलाहाबाद, गाजीपुर,आदि जिलों के जिला सचिव क्रमशः नंदलाल पटेल, जगन्नाथ मौर्य, शम्भू नाथ यादव,जगरदेव पटेल, रामजन्म, वीरेंद्र, राम जियावन, जयप्रकाश यादव, अखिल विकल्प,गुलाब चंद,मोबीन अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment