चन्दौली इलिया भारत के समता संप्रभुता एकता अखण्डता और संस्कृति को बनाए रखने में संविधान की महती भूमिका है।किसी भी देश का संविधान उस देश का मजबूत स्तंभ होता है,संविधान में न्याय एवं सबके हक और अधिकार की बात कही गई है।26 जनवरी सन 1950 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया है जिसकी रचना संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया। इसी प्रकार प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से राष्ट्रीय गीत कहानी संगीत और प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भारतीय गणतंत्र और संविधान के रक्षा का शपथ लिया जाता है।इस प्रकार उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में इलिया थाना क्षेत्र में एक छोटा सा गांव जो कि विष्णुपुरवा ग्राम सभा के अंतर्गत सलयां आता है,जहां सिर्फ दलित बस्ती निवास करती है इस गांव के पढ़े-लिखे युवाओं द्वारा बनाया गया डॉक्टर अंबेडकर पुस्तकालय जिसका मुख्य उद्देश्य अपने संत महापुरुषों के विचारधाराओं पर चलना एवं उनके प्रमुख जन्म एवं परिनिर्वाण पर उनको याद करते हुए अपने आने वाली पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराना,और बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा देना।डॉक्टर अंबेडकर पुस्तकालय समिति द्वारा 26 जनवरी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल
चित्र पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बसंत कुमार चौहान ने माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुचारू रूप से शुभारंभ किया,संस्था के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व अध्यापक कन्हैया लाल ने भी पुष्प अर्पित किया तदुपरांत अन्य अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की सुचारू रूप से शुरुआत हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष अरविंद कुमार कौशल एवं समिति के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा संचालित हुआ गांव के छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किया गया एवं नृत्य भाषण गीत कविता के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।बच्चों के कार्यक्रम पर अभिभावकों ने खूब तालियां बजाकर,उचित पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किये।जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना का तीसरा वेरिएंट ओमीक्रोन ने एकबार पुनःपूरे देश और विश्व में दहशत मचाया हुआ है।स्कूल और विद्यालय बंद है इसके बावजूद बच्चों ने गांव में अपनी प्रतिभा के बल स्वंय तैयारी करके कार्यक्रम दिखाया,बच्चों को उचित पुरस्कार कॉपी कलम वितरित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के अलावा अगल-बगल के कई गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,गांव की माताएं बहने एवं समस्त ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक व सदस्य गंगा प्रसाद,श्यामबिहारी,लालबहादुर,वीरेंद्र विवेक बब्बू डान सूरज रंजीत अभिनव कौशल राजदीप कौशल मयंक कौशल मुकेश कुमार किरन,राहुल, राम श्याम अमित गीत आकाश इंद्रजीत गोलू लक्की आकाश कृष्णा माया निशा साहिल सुजीत अकाश अंजलि खुशी नेहा गायत्री प्रतिभाचन्औ लीगाँव की मातायें बहनें उपस्थित रहीं।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment