कस्टडी में मौत का आरोप लगा उबले ग्रामीण,मचा बवाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 26, 2022

कस्टडी में मौत का आरोप लगा उबले ग्रामीण,मचा बवाल

झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत तालझारी में एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद ग्रामीणों में उबाल आ गया। घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ।गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पहले सड़क जाम कर दी,फिर थाने में जाकर पथराव किया और तोड़फोड़ की। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।लगभग 2 घंटे तक थाना परिसर जंग का मैदान बना रहा काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।इस घटनाक्रम में 2 जवान भी घायल हुए हैं जबकि आधा दर्जन ग्रामीणों को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि तालझारी पुलिस ने एक लूट के मामले में दूबे तुरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस कस्टडी में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति को देखते हुए साहिबगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई। अब मृतक के परिजन पुलिस पर दूबे को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में दुबे तुरी के बेटे मोनू ने बताया कि उसके पिता को 4 दिन पूर्व तालझारी पुलिस ने कस्टडी में लिया था। पूछताछ के दौरान उन्हें बुरी तरह मारा गया। नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेने के 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया और गुरुवार को उनकी मौत हो गई।इस संबंध में राजमहल एसडीओपी के नेतृत्व में परिजनों से बातचीत की जा रही है, पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिलाया है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad