अधिक से अधिक मतदान कराने में मतदान कर्मी करे सहयोग- प्रेक्षक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 24, 2022

अधिक से अधिक मतदान कराने में मतदान कर्मी करे सहयोग- प्रेक्षक

                  

चंदौली। महेन्द्र टेक्निकल कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों को अधिक से अधिक मतदान कराने में सहयोग प्रदान करने का निर्देशित किया गया। मतदान की गति को निरंतर प्रगति पर रखने का निर्देश दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सकलडीहा विधान सभा के प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह ने कहा कि मतदान के दिन किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। हर निर्वाचन कर्मी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक मतदान कराने में भरपूर 

सहयोग करे। लोकतंत्र के पर्व में सभी का मतदान कराना हम सभी का दायित्व है। कोई भी मतदाता पोलिंग वूथ से बगैर मतदान के वापस नही लौटना चाहिये। इसके पूर्व सीडीओ अजितेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारियों ने निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से जानकारी दिया। अंत में सकलडीहा विधान सभा की चुनाव तैयारियों को लेकर प्रेक्षक ने संतुष्टि जाहिर किया। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, सुशील कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, लाजिनिंग अधिकारी प्रवीन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad