रिपोर्ट-डा०देवेन्द्र
चन्दौली चकिया पिपरिया के पूर्व प्रधान जंग बहादुर सिंह ,भटवारे के पूर्व प्रधान आनंद सिंह,पिपरिया के राम प्यारे सिंह,बरौझी के सुदर्शन सिंह, राम लक्ष्मणपुर के जय सिंह, भरुहियां के राकेश सिंह, उतरौत के त्रियूगीनाथ सिंह,भावपुर के अशोक सिंह, रामपुर के अनिल कुमार पटेल,अरुण कुमार सिंह गुड्डु पर्वतपुर,रामकृत सिंह भटवारे के साथ ही कई अन्य लोगों ने गुरुवार को पटेल बाहुल्य गाँवों का दौरा किया। सभी लोगों ने अपने समाज के लोगों को एक जुट रहने की अपील की। बताया जा रहा कि इस दौरान लोगों ने सपा की नीतियों का बताया और सात मार्च को बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील की।
No comments:
Post a Comment