रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा सेवापुरी विधानसभा में श्रीमती चमेला देवी इंटर कॉलेज बिरसिंहपुर में "मेरा वोट मेरी आवाज" के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्राओं को संबोधित करते हुए सेवापुरी विधानसभा के संयोजक विनय पांडेय ने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर छात्र-छात्राएं लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और परिवार के लोगों को जागरूक करें। विद्यार्थी परिषद सेवापुरी विधानसभा के संयोजक विनय पांडेय ने यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद ने संकल्प लिया है ।कि सेवापुरी सहित 8 विधानसभा में सबसे अधिक मतदान होंगे। इस संकल्प के साथ विद्यार्थी परिषद पूरे विधानसभा में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अश्वनी सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि सभी को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की आवश्यकता है ।जो नारी सुरक्षा, समाज की सुरक्षा एवं देश की सुरक्षा की बात करें उस को मतदान करें।इस दौरान प्रेम यादव, समरजीत पटेल, हंसराज सिंह, अनुराग पांडेय, मनीषा कुमारी, तृप्ति सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment