दिव्यांगों को घर पर ही मिलेगी मतदान की सुविधा - राजेश नायक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 26, 2022

दिव्यांगों को घर पर ही मिलेगी मतदान की सुविधा - राजेश नायक

 चन्दौली।  जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर ब्लॉक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण 

अधिकारी राजेश नायक और स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन के द्वारा आगामी 07 मार्च को मतदान करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग विधान सभा निर्वाचन 2022 में दिव्यांगजनों को उनके घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस समय जिले में 11, 580 दिव्यांगजन पंजीकृत हैं, जिनसे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है। इनके साथ ही 80 वर्ष के बुजुर्गों और कोविड पॉजीटिव मतदाताओं को भी घर पर मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। 

     स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन लोकतंत्र पढ़े लिखे लोगों का यह नैतिक दायित्व है कि वे समाज को जागरूक करें। यह मतदाताओं को बताएं कि चुनाव में दारू, मुर्गा, साड़ी, पैसा लेकर वोट देने से लोकतंत्र कमजोर होता है। इसे मजबूत करने के लिए हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर प्रलोभन रहित मतदान करने की जरूरत है। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, भाषावाद, सम्प्रदायवाद से देश कमजोर होता है, जिससे अंततः हमारा लोकतंत्र कमजोर होता है। श्री रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है, जो अपने जिले में आगामी 07 मार्च को है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित होकर अधिक से अधिक नैतिक मतदान करें, जिससे जिले का मतदान प्रतिशत पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हो।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad