कप्तान की परीक्षा में पास हुई पुलिस,जानें कैसे ली परीक्षा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 24, 2022

कप्तान की परीक्षा में पास हुई पुलिस,जानें कैसे ली परीक्षा

                   

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा अपने पुलिस की परीक्षा लेने के लिए भेष बदल कर रात में टहरौली थाने में जा पहुंचे।बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी को थाने से कुछ दूरी पर खड़ा करवा दिया तथा साथ के पुलिसकर्मियों को वही रूकने के लिए कहा।उन्होंने अपनी कोट उतार कर गाड़ी में रख दी और मुंह पर गमछा लगा कर थाने में घुस गये।उन्होंने मुंशी से कहा कि साहब मैं मध्यप्रदेश का रहने वाला हूं रास्ते में तीन बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर मेरी बाइक लूट ली है।मुंशी हालाकि उन्हें पहचान नहीं पाया,लेकिन उसने सक्रियता दिखाते हुए इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी अवगत कराया।जिससे अगल बगल के थाने भी सड़क पर उतर कर वाहन चेकिंग करने लगे।इसी बीच थाना प्रभारी भी खाना खाकर थाने में आ गये।लेकिन एसएसपी को वह भी नहीं पहचान सके।बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने उन्हें आवाज से पहचान लिया और तुरन्त सैल्यूट मारा यह देख थाने में हड़कम्प मच गया।उसके बाद एसएसपी ने वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम को अवगत कराया कि यह टेस्ट था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad