रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पटेल के रोहनिया स्थित चुनाव कैंप कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के रोहनियां विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल तथा महासचिव दिनेश विश्वकर्मा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पटेल ने आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर पार्टी का झंडा देकर कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रोहनियां विधानसभा इकाई के कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को एक नई मजबूती मिली है।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सचिव महेश मौर्या, डॉ इंद्रदेव पाल,शैलेंद्र सिंह,प्रदीप पाल,चंद्रेश पटेल, मोहन गोंड,गोपाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment