रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई अदलपुरा मार्ग पर मंगलवार शाम ट्रक की चपेट में आने से भदोही निवासी श्यामलाल पाल नामक 60 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।बाइक चला रहा भतीजा भी मामूली रुप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भदोही जिले के गुरौली गोपीगंज निवासी श्यामलाल पाल मंगलवार सुबह अपने साले के लड़के राकेश के साथ अपने बेटे के ससुराल बढैनी राजातालाब आये थे।दोपहर बाद वे राकेश के साथ बाइक से वापस अपने घर गोपीगंज लौटने के लिए बढ़ैनी से निकलकर मातलदेई चौराहा के पास पहुँचे थे कि अदलपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार की चपेट में आ गए। ट्रक से धक्का लगने के बाद वे पहिये के नीचे आ गए जबकि भतीजा सड़क के पटरी पर छिटक गया। दुर्घटना के समय राकेश हेलमेट लगाए हुए था इसलिए उसे ज्यादा चोट नहीं आई।साठ बर्षीय बुजुर्ग श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुँची स्थानीय मातलदेई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक तीन भाईयो में तीसरे नम्बर का था।घटना की सूचना लगते ही रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment