अबीर गुलाल के साथ गले लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- लंका क्षेत्र के महामुनीपुरी कॉलोनी स्थित पार्क में महामनापुरी विकास समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कीर्ति से आचार्य महामहोपाध्याय प्रोफेसर रेवा प्रसाद द्विवेदी तथा पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामस्वरूप शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणविद एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह ने किया। होली मिलन समारोह में आए हुए लोगों को पर्यावरणविद अनिल सिंह तथा कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य प्रो. बी डी सिंह तथा हेमचंद सम्मान से अलंकृत प्रो.मुकुलराज मेहता ने अबीर गुलाल लगाकर सम्मानित किया। समारोह में नागेश त्रिपाठी शांडिल्य तथा रुद्रप्रकाश सिंह पुंज, व प्रियंका सिंह, परमहंस तिवारी इत्यादि कवियों द्वारा हास्य युक्त काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया। समारोह के अंत में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले लगाते हुए होली की बधाई देते हुए भांग ठंढ़ई का लुफ्त उठाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पर्यावरणविद अनिल सिंह, महा मना पूरी समिति के अध्यक्ष प्रो.सदाशिव कुमार द्विवेदी, महामंत्री एनएन सिंह, परमेश्वर यत्न शुक्ल, ज्ञानेश्वर चौबे, बीएन राय, प्रधान गोपाल यादव सहित कॉलोनी की महिलाएं भी शामिल रही।
No comments:
Post a Comment