प्रथम स्थान पर आए गदा सम्राट जोखू पहलवान को भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया पुरस्कृत
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद- बेनीपुर स्थित नहर के किनारे विशाल जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता में सबलपुर अखाड़े से 58 वर्षीय जोखू पहलवान ने 60 किलो वजन के गदा को एक हाथ से 10 बार घुमा कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सबलपुर अखाड़े के ही सुरेंद्र पहलवान ने इसी 60 किलो वजन वाली गदा को दोनों हाथ से 40 बार घुमा कर दूसरे स्थान पर रहे। हरदासपुर अखाड़े के संजय पहलवान ने 50 किलो वजन के गदा को दोनों हाथ से 13 बार फेर कर तीसरे स्थान पर रहे। दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन ने प्रथम स्थान पर आए गदा सम्राट जोखू पहलवान तथा दूसरे स्थान पर सुरेंद्र पहलवान तथा तीसरे स्थान पर आए संजय पहलवान को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनको स्मृति चिन्ह के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न अखाडों के पहलवानों ने भाग लिया।इस अवसर पर सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन, विजय राज यादव, दिनेश लाल यादव, सिद्धार्थ कुशवाहा, प्रवेश पटेल ब्लाक प्रमुख, विक्रम पटेल, श्रीधर मिश्रा,संतलाल पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment