मैजिक चालक से हुई लूट की घटना निकली फर्जी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 6, 2022

मैजिक चालक से हुई लूट की घटना निकली फर्जी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- राजातालाब थाना क्षेत्र के नियइसीपुर राजापुर मोड़ के पास बुधवार को रात में लगभग 9 बजे भूलनपुर स्थित उड़ान कंपनी का माल चुनार से डिलीवरी कर वापस आते समय शाहंशाहपुर निवासी मालवाहक चालक व मिर्जापुर जिले के रुदौली निवासी हेल्पर मुन्ना दुबे से बाइक सवार बदमाशों द्वारा हुई लूट होने की खबर ट्रांसपोर्टर पंकज उर्फ विक्की ने राजातालाब थाने पर दिया था जो फर्जी निकली।राजातालाब थाना प्रभारी रामआशीष राम ने बताया कि राजातालाब पुलिस द्वारा इस मामले पर की गई जांच के दौरान मैजिक ड्राइवर लालू प्रसाद यादव तथा ट्रांसपोर्ट पंकज उर्फ विक्की केसरी ने स्वीकार किया कि हम लोग पुलिस को लूट होने की फर्जी सूचना और तहरीर दिए थे।हम लोगों का आपस में पैसे का लेन देन का मामला था जो सुलह समझौता हो गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad