प्रयागराज जिले में तीन सिपाहियों द्वारा एक व्यापारी से शनिवार को चांदी लूट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।हालांकि व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर तीनों आरोपी सिपाहियों को खोज निकाला है और तीनों पर मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबित भी कर दिया गया है।इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के सादाबाद निवासी व्यापारी विक्रम सिंह प्रयागराज के कोतवाली स्थित सर्राफा मंडी से पहले की भांति चांदी की सिल्ली खरीदी और भतीजे हिमांशु के साथ पैदल ही होटल जाने लगे।उसी समय बुलेट सवार तीन सिपाहियों ने उन्हें रोक लिया और अपने को क्राइम ब्रांच का बताते हुए कागजात की मांग करने लगे।दोनों व्यापारी इतने में सहम गये।व्यापारी ने बताया कि सिपाहियों ने पैसे की मांग की पैसा पास में नहीं होने पर सिपाही चार किलो चांदी लूटकर फरार हो गये।व्यापारी लूट की घटना की जानकारी शाहगंज थाने को दी।हिमांशु ने पुलिस को आरोपियों के बुलेट का नम्बर बताया जिसपर पुलिस ने खोजबीन चालू की तो रविवार को पता चला की बुलेट प्रतापगढ़ में तैनात सिपाही राहुल की है.पूछताछ के बाद उसने बताया कि नगर कोतवाली में तैनात राकेश सिंह और विशेष टीम में तैनात धर्म धुरंधर गुप्ता भी थे।जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.उनके पास से लूटी गयी चांदी और और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
Post Top Ad
Monday, August 8, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment