रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि सेवा पूरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं टीवी के मरीजों को पोषण पोटली तथा अन्य भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि आराजीलाइन विकासखंड क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 10712 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया। इस शिविर में गैर संक्रामक रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग, गर्भावस्था देखभाल, टीकाकरण, एनीमिया स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, पोषण सेवाएं, रक्तदान शिविर, टीबी स्क्रीनिंग और आयुष सेवाएं प्रदान की गईं।इस आयोजन में ग्राम प्रधान अजय सिंह,रामविलास पटेल,मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,बृजमोहन शर्मा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, राम आसरे पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment