पुलिस लाइन सभागार चंदौली में दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 20, 2025

पुलिस लाइन सभागार चंदौली में दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक

चंदौली आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिलाधिकारी चंदौली, चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त त्योहारों के दृष्टिगत होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जिसमें रामलीला,रावण पुतला दहन, दुर्गा पूजा आदि को लेकर संबंधित धर्मगुरुओं, आयोजकों, गणमान्य लोगों के साथ वार्ता कर उनके सुझाव मांगे गए। जिसमें आयोजकों द्वारा कुछ समस्याएं बताई गई। जिसका समाधान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 

जिलाधिकारी चंदौली, चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि किसी भी नये कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। यदि कहीं पर भी कोई घटना होती है तो उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को तत्काल दें जिसका त्वरित निस्तारण किया जा सके। अधिकारियों से कहा कि जनपदवासियों को ऐसा माहौल दे ताकि त्योहारों को अच्छे से मना सके। उन्होंने सफाई के दृष्टिगत नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विभाग को निर्देशित किया और कहा कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे ने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज होगी। पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर निगरानी होगी यदि किसी ने सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सदर सहित समस्त एसडीएम व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ धर्म गुरू व गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad