दारोगा सिपाही गिरफ्तार,पीड़ित से ले रहे थे रिश्वत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 24, 2022

दारोगा सिपाही गिरफ्तार,पीड़ित से ले रहे थे रिश्वत

संभल यूपी जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक पुलिस चौकी से एक दरोगा और सिपाही को बीस रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के एक पुलिस चौकी का बताया जा रहा है जहां एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को पकड़ने के बाद बहजोई  थाने ले गई जहां आवश्यक कार्रवाई की गई।एंटी करप्शन इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि दोहरी गांव के अनिल के साथ गांव के ही कुछ लोगों का विवाद हुआ था.इस मामले में 8 अगस्त को एनसीआर दर्ज की गई थी. लेकिन फिर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब इसकी गुहार पीड़ित ने लगाई तो दरोगा के कहने पर सिपाही ने f.i.r. और कार्रवाई करने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी। जिस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की. एंटी करप्शन ने रिश्वत के साथ पुलिसकर्मियों को पकड़ने का पूरा प्लान बनाया और पीड़ित को 20 हजार देकर दरोगा के पास भेजा।जैसे ही पीड़ित ने सिपाही को पैसे दिए और सिपाही ने पैसा दरोगा को दिया वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा  व सिपाही को पकड़ लिया।पूरे वाकये के बाद क्षेत्र में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad