विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 5, 2022

विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में  शुक्रवार को नेवाजगंज के सोनवर्षा गांव में विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें  गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की देखभाल करने वाली माताओं को स्तनपान कराने से होने वाले लाभ जैसे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि, वजन में वृद्धि, दूध में वृद्धि, शरीर के विकास में वृद्धि तथा प्रसूता में गर्भाशय में सिकुड़न, रक्त श्राव में कभी, वजन संतुलित करने में सहायक, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर से बचाव, गर्भाधान में कमी आदि बिन्दुओं पर रोजा संस्थान की कार्यकर्ता पूजा मौर्या  ने फ्लेक्स / चार्ट द्वारा बताकर संवेदित किया । इस जागरूकता बैठक में गर्भवती करिश्मा पारा 2, शान्ती पारा 3 , धात्री ममता, सरिता तथा समुदाय से ज्ञान्ती, शान्ती, अनीता, राधिका, नगीना, सुष्मा, सुनीता, प्रतिभाग, कतवारी, मनोरमा, गिरजा, मुन्नी, स्वास्थ्य प्रेरक राधिका देवी तथा संस्थान की कार्यकर्ता खैरूननिशा ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत अपने अपने घर पर झंडा फहराने के लिए  लोगों  को प्रेरित व संवेदित  किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad