डबल मर्डर से सनसनी,पिता-पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 18, 2025

डबल मर्डर से सनसनी,पिता-पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार गया जिले में अपराधियों ने पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार की बताई जा रही है। घटना के बाद हर कोई सकते में है। बताया गया कि वजीरगंज थाना इलाके में घात लगाए बदमाशों ने बाप बेटे पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने की बाद अपराधी आराम से भाग निकले। मृतकों की पहचान वजीर गंज थाना के दक्षिण गांव निवासी 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 32 वर्ष के पुत्र कुणाल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर काफी देर तक हंगामा किया। मौके पर फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस कांड की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। बताया जा रहा है कि इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad