गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में एक महिला को पुलिस ने ट्राली बैग में एव युवक के शव के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि महिला शव को ठिकाने लगाने ले जा रही थी तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।पुलिस के मुताबिक रविवार,सोमवार की मध्य रात्रि थाना टीला मोड़ के पास पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला भारी ट्राली बैग खींच कर लाते हुए दिखी।पुलिस की गाड़ी देख कर महिला थोड़ी घबराई और दूसरी तरफ जाने की कोशिश करने लगी. तभी शंका के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और ट्राली बैग को चेक किया तो पुलिस दंग रह गई. क्योंकि ट्राली बैग में एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम प्रीति पत्नी दीपक निवासी तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया। वही शव महिला के लव इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज निवासी संभल उत्तर प्रदेश का निकला। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति दीपक को छोड़कर पिछले 3,4 साल से फिरोज के साथ लव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते 6-7 अगस्त की रात प्रीति का बॉयफ्रेंड फिरोज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर प्रीति ने घर में रखे उस्तरे से फिरोज का गला काट दिया और फिरोज के शव को ट्राली बैग में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में रखने जा रही थी कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है।
Post Top Ad
Tuesday, August 9, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment