ट्राली बैग में शव के साथ महिला गिरफ्तार,मंजर देख पुलिस रह गई दंग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 9, 2022

ट्राली बैग में शव के साथ महिला गिरफ्तार,मंजर देख पुलिस रह गई दंग

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में एक महिला को पुलिस ने ट्राली बैग में एव युवक के शव के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि महिला शव को ठिकाने लगाने ले जा रही थी तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।पुलिस के मुताबिक रविवार,सोमवार की मध्य रात्रि थाना टीला मोड़ के पास पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला भारी ट्राली बैग खींच कर लाते हुए दिखी।पुलिस की गाड़ी देख कर महिला थोड़ी घबराई और दूसरी तरफ जाने की कोशिश करने लगी. तभी शंका के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और ट्राली बैग को चेक किया तो पुलिस दंग रह गई. क्योंकि ट्राली बैग में एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम प्रीति पत्नी दीपक निवासी तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया। वही शव महिला के लव इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज निवासी संभल उत्तर प्रदेश का निकला। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति दीपक को छोड़कर पिछले 3,4 साल से फिरोज के साथ लव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते 6-7 अगस्त की रात प्रीति का बॉयफ्रेंड फिरोज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर प्रीति ने घर में रखे उस्तरे से फिरोज का गला काट दिया और फिरोज के शव को ट्राली बैग में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में रखने जा रही थी कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad