रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मोहनसराय से लहरतारा तक सिक्स लेन बनाया जाएगा। जिसके दौरान सड़क के दोनों तरफ किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।जिसको लेकर रोहनिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष दसमी यादव के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने बैठक किया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा कि रोहनिया बाजार में गांधी चबूतरा तथा रामलीला स्थल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने के लिए विभिन्न संपर्क मार्ग है जो सड़क सिक्स लेन होने से व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा तथा ठेला, खुमचा और गोमटी के सैकड़ों गरीब दुकानदार उजड़ जाएंगे। जिसे लेकर व्यापारियों ने संबंधित उच्च अधिकारियों से रोहनिया बाजार में ओवर ब्रिज बनाने की मांग की।बैठक में मुख्य रूप से रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव, हरिशंकर सिंह बाबा, ओम प्रकाश जायसवाल ,लक्ष्मी शंकर मिश्रा ,तेजू गुप्ता,गांधी साव,अशोक त्रिपाठी, उदल पटेल, गोविंद जायसवाल, बंटी मोदनवाल, विकास मिश्रा, हर्ष जायसवाल, देवाशीष, मनीष, लल्ला गुप्ता सहित बाजार के व्यापारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment