चंदासी कोल ट्रेडर्स की ओर से आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम में जुटे जिले के सैकड़ों व्यापारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 23, 2025

चंदासी कोल ट्रेडर्स की ओर से आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम में जुटे जिले के सैकड़ों व्यापारी

रिपोर्ट -ए०आर०यादव

चन्दौली पीडीडीयू नगर, नगर स्थित स्प्रिंग स्काई होटल में गुरुवार को जीएसटी समस्या के समाधान के लिए एक बैठक आयोजित की गई। पिछले तीन-चार वर्षो से जीएसटी के जटिल नियमों के पेंच में फंस कर व्यापारी कई समस्याओं से घिरकर कारोबार छोड़ने के कगार पर आ गए हैं, कभी-कभी अनावश्यक हो रही परेशानियों से आजिज आकर लोग पलायन करने को मजबूर है। इन्हीं समस्याओं को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अपर आयुक्त ग्रेड वन अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने उपस्थित व्यापारियों को समाधान की कई जानकारी दी। उन्होंने भी माना हां जीएसटी के नियम समझते समझते उसमें कभी-कभी नए परिवर्तन कर दिए जाते हैं। जिससे हम लोगों को भी कुछ दिक्कते आती है लेकिन इससे घबराने की कोई बात नहीं है  आपकी समस्याओं का समाधान सरलीकरण तरीके से किया जाएगा आप लोग अपना पंजीयन बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा टैक्स जमा कर राजस्व को बढ़ाने में मदद करें।चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से जीएसटी समस्याओं के बाबत यह बैठक बुलाई गई थी जिसमें सैकड़ो कोल व्यापारी के साथ जिले के कई प्रमुख व्यापारी अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान की जानकारी ली। अपर आयुक्त ग्रेड 1 ए के सिंह ने कहा कि व्यापारी और अधिकारियों के बीच सामंजस्य होना बहुत जरूरी है और हमें भी यह तय करना होगा कि व्यापारियों के द्वारा बिल बनाने में कोई मानवीय भूल हो जाए तो उस मानवीय भूल को दरकिनार करके तथा अधिकारियों की कलम को बचाते हुए उनकी गाड़ी छोड़ी जाएगी, साथ ही यह भी कहा कि एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी चांधसी है यहां सब की निगाहें बनी रहती हैं। तो मैं सभी व्यापारियों से अपील करता हूं कि स्थानीय स्तर पर जो भी समस्या हो वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर बताने का कार्य करें अगर अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा उत्पीड़न होता है तो भी मुझे अवगत कराये। इसमें व्यापारियों की मैं पूरी मदद करूंगा और व्यापार मंडल से यह भी अपील किया कि पूरे जनपद में अभियान चलाकर व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन करने के लिए जागरूक किया जाए तथा आवश्यकता पड़ेगी तो हम लोग बाजारों में कैंप लगाकर पंजीयन करने का काम भी करेंगे। सभी लोग निःसंकोच कोई भी समस्या आती है तो मुझे फोन नंबर 9411921300 इस पर सूचित करें और यथासंभव प्रयास होगा कि मैं समस्या के निदान के लिए प्रयास करूंगा। कहा कि फर्जी पंजीयन ना हो इसके लिए बायोमेट्रिक तरीके से अंगुली के निशान लिए जाएंगे। जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे जनपद में जगह-जगह शहरों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिससे व्यापारी इसका पूरा लाभ ले। इस कार्यक्रम की सफलता को देखकर अधिकारी के सरल व्यवहार और उनके उद्बोधन से उपस्थित व्यापारी और दुकानदार बहुत ही प्रसन्न दिखे लोगों ने इसे आशा की नई  किरण बताया।इस दौरानअपर आयुक्त के अलावा दीप्ति कटियार अपर आयुक्त ग्रेड 2 व बृजेश कुमार जैसी एस आईं बी मनोज कुमार, जे सी अमरजीत राम जे सी कार्यपालक राम सिंह यादव उपायुक्त, अशोक केसरी प्रदेश संगठन मंत्री,राकेश मोदनवाल जिला मंत्री के अलावा संस्था के संरक्षक सतीश जिंदल,  काशीनाथ जायसवाल, अध्यक्ष मोहित बगड़िया, उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया, सचिव हरिशंकर से मुन्ना के साथ कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल, अभय तिवारी, सुनील अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजकुमार कलवानी, आशाराम यादव, राम अवतार तिवारी, अभिषेक सिंह नारायण सिंह यादव, कुलदीप शर्मा, साकिब अंसारी, लक्ष्मीकांत अग्रहरि कवि जी, चंदेश्वर जायसवाल, सरदार अवतार सिंह गुरदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था के संस्थापक संरक्षक सतीश जिंदल अतिथियों का स्वागत सचिव हरिशंकर सिंह मुन्ना और संचालन संस्था के अध्यक्ष मोहित बगड़िया ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad