लिखित आश्वासन के बाद आखिरकार समाप्त हुआ 60 दिनों का अनिश्चितकालीन धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 18, 2025

लिखित आश्वासन के बाद आखिरकार समाप्त हुआ 60 दिनों का अनिश्चितकालीन धरना

 

नायब तहसीलदार और नगर पंचायत के कर्मी रहे मौजूद

चकिया चन्दौली जन संघर्ष समिति का गांधीपार्क में जल टैक्स के खिलाफ चल रहा धरना आज नगर पंचायत के लिखित आश्वासन के बाद ससम्मान तरीके से 60 दिनों के बाद समाप्त हो गया।बता दें कि लगभग तीन महीने पहले नगर पंचायत के तरफ से विभिन्न प्रकार के टैक्स को बढ़ाने का फरमान जारी हुआ था।उसमें सबसे बड़ी बात यह थी कि नगर पंचायत जिसको पानी का कनेक्शन नहीं दिया था उससे भी टैक्स (कर)की वसूली शुरू करवा दी थी।जिसका काफी विरोध हुआ लोग नगर पंचायत कार्यालय तक जाकर प्रदर्शन भी किए और पत्रक दिए। लेकिन तब कोई ध्यान नहीं दिया गया।जिसके विरोध में गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।धरने को माकपा,भाकपा माले, समाजवादी पार्टी,जन अधिकार पार्टी तथा कांग्रेस ने अपना समर्थन भी दिया।नगर के बहुत से लोगों ने अनिश्चितकालीन धरने को तन,मन,धन से अपना सहयोग दिया। अन्यायपूर्ण टैक्स को समाप्त करने के लिए समिति के लोगों ने उपजिलाधिकारी,एडीएम,डीएम,और कमिश्नर को पत्र भी सौंपे,अभी हाल ही में जन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से भी मिला जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को समझने के लिए सैयदराजा ईओ को मौके पर भेंजा,ईओ ने मौके पर आकर जानकारी ली,जिसके बाद बताया जा रहा है कि उन्होंने 

जिलाधिकारी को पूरे मामले को पत्र से जानकारी दी।सूत्र बताते हैं कि प्रशासन के सक्रिय होने के बाद रविवार को नगर पंचायत धरने को लिखित आश्वासन देकर समाप्त कराया।जन संघर्ष समिति को सम्बोधित नगर पंचायत के पत्र में था कि "आपको अवगत कराना है कि विषयांकित जलकर के संबंध में नगर पंचायत चकिया जनपद चंदौली की बोर्ड की साधारण बैठक दिनांक 25.4.2025 में बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मत से जलकर के संबंध में आपकी मांग को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत कर जिन लोगों द्वारा नल कनेक्शन नहीं लिया गया है उनसे जलकर की वसूली न किया जाए इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन हेतु दिनांक 9 मई 2025 को पत्र अधो हस्ताक्षरी द्वारा शासन को प्रेषित किया जा चुका है।उक्त के संबंध में जब तक शासन द्वारा कोई दिशा निर्देश नगर पंचायत चकिया को प्राप्त नहीं होता है तब तक जलकर की वसूली स्थगित (होल्ड) रखी जाएगी तथा शासन द्वारा उचित निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही वसूली के संबंध में अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अतः आप सभी जन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपना धरना ससम्मान समाप्त करने की कृपा करें"।नगर पंचायत द्वारा जारी पत्र को देने के लिए चेयरमैन के 

प्रतिनिधि के रूप दो कर्मचारी और धरने को समाप्त कराने के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार को मौके पर भेंजा गया था।बाद में जन संघर्ष समिति के लोगों ने समिति के लोगों को दो महीने से इस भीषण गर्मी में धरने पर बैठने और अथक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सबका माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और कहा कि आगे भी अगर यह समस्या हल नहीं होती है तो इसका जमकर विरोध किया जायेगा।मौके पर धरना संयोजक लालचंद सिंह एड०, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल, शम्भू नाथ सिंह (माकपा जिला सचिव)शिव प्रसाद सिंह एड०, विनोद सिंह गणित,राकेश मोदनवाल,मोहन चौहान, वशिष्ठ मौर्य एड०,सुभाष खरवार,भरत बिंद,पुनवासी गुप्ता,जगदीश,राजेन्द्र राम,सूरज चौहान,जय दुबे, अमीन खातून, लीलावती,रीमा,रमवन्ती,कलावती सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad