कृषि विज्ञान केन्द्र में चयनितों को दिया गया किट,अभिभावकों का कराया गया परिचय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 24, 2022

कृषि विज्ञान केन्द्र में चयनितों को दिया गया किट,अभिभावकों का कराया गया परिचय

चन्दौली मिलान फॉउंडेशन व ग्राम्या संस्था के सहयोग से जिले में चयनित 44 गर्ल आइकॉन्स और उनके अभिभावकों के साथ आज कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली में एक जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया | समारोह में नवचयनित गर्ल आइकॉन्स कार्यक्रम को लेकर ओरिएंटेशन किया गया और उनके अभिभावकों का भी कार्यक्रम और संस्था से परिचय कराया गया तथा कार्यक्रम सम्बन्धी किट ( किताब ,बैग, टी शर्ट,पेन,रजिस्टर इत्यादि ) का वितरण किया किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO ) अजितेंद्र पांडेय ने उपस्थित होकर किशोरियों का और संस्था का  उत्त्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि चंदौली नीति आयोग के तहत इसपरेशनल जिला है। उन्होंने कहा कि जनपद चंदौली में किशोरियों के विकास के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय कार्य है इसके लिए ग्राम्या संस्थान और मिलान दोनों बधाई के पात्र है। प्रशासन से कोई भी मदद चाहिए तो वह मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि, हमारे समाज में जाने कितनी ऐसी प्रतिभाशाली नेतृत्व क्षमता से युक्त आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  की किशोरियां हैं जो अपने सपने पूरा करना चाहती है पर उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर ही उपलब्ध नहीं होता है,उन्हें वो माहौल ही नहीं मिलता है जिसमें वो पनप सकें।मिलान द्वारा ऐसी ही किशोरियों के लिए 2015 से गर्ल आईकॉन कार्यक्रम चला रहा है। इस बार गर्ल आईकॉन कार्यक्रम 2022 बैच के लिए 1200 से अधिक किशोरियों का चयन किया गया है। इसी क्रम में मिलान द्वारा विभिन्न जिलों में अपनी साथी संस्थाओ के सहयोग से प्रत्येक जिले से चयनित गर्लकान्स और उनके अभिभावकों के लिए एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में CDO अजितेंद्र पांडेय के अलावा ग्राम्या संस्थान से बिंदु सिंह, सुरेन्द्र, नीतू, रामबिलास,  के आलावा गौरी, सानिया, लल्ली काजल कुल 43 किशोरियों का चयन गर्ल आइकन के रूप में उपस्थित रही।मिलान टीम की ओर से तृप्ति नेहा, परनीति, और कुमुद सदस्य के रूप में उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad